
प्यारे बंधुओं / बच्चों !
जैसा हम सभी जानते हैं की इस समय हम एक बहुटी बड़ी महामारी से जूझ रहे हैं और विद्यालय बंद हैं | इस दौर में हमारे कई शिक्षकों ने नवाचार अपनाए और अपनी कक्षा को और अधिक resourceful और interesting बनाया | इसी क्रम में मैंने भी विडियो कंटेंट बनाने और ऑनलाइन शिक्षण के लिए एक नयी technology का प्रयोग किया है – लाइट बोर्ड या ग्लास बोर्ड | इस को कैसे बनाया इसे जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://youtu.be/oI2Ql_W1nPs .
अब अप सबको वीडियो में एक नयापन देखने को मिलेगा | आने वाला समय technology पर आधारित रहेगा और इसी के माध्यम से अधिकांश शिक्षण कार्य किया जायेगा | लोग घर बैठ कर पढाई कर सकेंगे और अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे | बच्चों आप भी अब नए नए प्रयोग करते रहिये और आगे बढिए | नई शिक्षा नीति में करके सीखने पर बल दिया गया है | अपनी रूचि के अनुसार अपना विषय चुनकर आप उसमे आगे बढ़ सकते हैं |