Practice Time

Hello Students!!!

The Time has come. Now we are done with our syllabus and its time for a quick recap and to test our knowledge, and for this we have made available around 5 Study materials from various regions of KVS (https://pythontrends.wordpress.com/study-material-informatics-practicesxii-2022-23/).

These study materials will not only help you to revise the topics but also in practicing the questions based on CBSE new pattern of Question Paper.

So…….. what are you waiting for?????????????… Go ahead and win the world..

ALL THE BEST!!!!

Neha Tyagi, PGT CS, KV No.3 Jaipur

Sanjeev Bhadauria, PGT CS, KV Barabanki

आइये एक नया भारत बनाये | कुछ नया करें |

प्यारे बंधुओं / बच्चों !

जैसा हम सभी जानते हैं की इस समय हम एक बहुटी बड़ी महामारी से जूझ रहे हैं और विद्यालय बंद हैं | इस दौर में हमारे कई शिक्षकों ने नवाचार अपनाए और अपनी कक्षा को और अधिक resourceful और interesting बनाया | इसी क्रम में मैंने भी विडियो कंटेंट बनाने और ऑनलाइन शिक्षण के लिए एक नयी technology का प्रयोग किया है – लाइट बोर्ड या ग्लास बोर्ड | इस को कैसे बनाया इसे जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://youtu.be/oI2Ql_W1nPs .

अब अप सबको वीडियो में एक नयापन देखने को मिलेगा | आने वाला समय technology पर आधारित रहेगा और इसी के माध्यम से अधिकांश शिक्षण कार्य किया जायेगा | लोग घर बैठ कर पढाई कर सकेंगे और अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे | बच्चों आप भी अब नए नए प्रयोग करते रहिये और आगे बढिए | नई शिक्षा नीति में करके सीखने पर बल दिया गया है | अपनी रूचि के अनुसार अपना विषय चुनकर आप उसमे आगे बढ़ सकते हैं |

घर बैठ कर पढाई करें | कोरोना से बचें

प्यारे दोस्तों ! जैसा कि हम सब जानते हैं की विश्व एक महामारी से जूझ रहा है | भारत भी इससे अछूता नहीं है | भारत सरकार के लॉक डाउन के फैसले का तहे दिल से स्वागत है क्यों की इससे ही हम बच सकते हैं और घर में रहना ही सिर्फ और सिर्फ एक तरीका है इस महामारी से बचने का जिसको हम COVID 19 के नाम से जानते हैं | इसलिए आप सब से निवेदन है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें |

सी०बी०एस०ई० ने कंप्यूटर साइंस और इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी है और आगे इस परीक्षा के होने की सम्भावना है जिसकी जानकारी सी० बी० एस० ई० की वेबसाइट से आपको मिल जायेगी | तब तक के लिए आप इस ब्लॉग का अनुसरण करके घर पर बैठ कर आगामी परीक्षा की तैयारी भली प्रकार से कर सकते हैं | आज इस ब्लॉग की महत्ता और बढ़ गयी है जब हम घर से बहार नहीं निकल सकते तो हमें पाठ्य  सामग्री कहाँ से प्राप्त होगी? इस प्रश्न का उत्तर ये ब्लॉग है | मुझे आज बहुत संतुष्टि हो रही है कि इस घोर विप्पत्ति के समय में मेरे छात्रों और मित्रों को कंप्यूटर साइंस और इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज  विषय में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है | इस ब्लॉग को हम महामारी के साथ लड़ाई में उपयोग कर सकते हैं |

हमने कम्प्यूटर नेटवर्क्स का प्रथम भाग का प्रेजेंटेशन और वीडिओ दोनों अपलोड कर दिए हैं और द्वितीय भाग बन रहा है जो जल्दी ही अपलोड हो जायेगा | आप सभी से अपील है कि कंप्यूटर साइंस और इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज के वे छात्र जिन्हें अभी इस ब्लॉग के बारे में नहीं पता है उन तक इस ब्लॉग और YouTube चैनल “Python Trends” को उन तक अवश्य पंहुचा दें ताकि सभी इसका लाभ उठा सकें |

भारत सरकार के निर्देशों का पालन करिए और घर में सुरक्षित रहिये | सम्पूर्ण विश्व में भारत की इस लड़ाई की प्रसंशा  हो रही है इसे ऐसे ही कायम रखिये |

जय हिन्द , जय भारत

Django आधारित web application का पूर्ण पाठ्यक्रम

अत्यंत हर्ष के साथ लिख रहा हूँ की आज django बेस्ड web application का पाठ्यक्रम पूरा अपलोड कर दिया है |अब छात्र web application विकसित कर सकते हैं | और बोर्ड परिक्षा के लिए project भी तैयार कर सकते हैं | इस ब्लॉग के समस्त यूजर से एक प्रार्थना है कि इस ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाएं ताकि बच्चे जहाँ पाइथन सीखने में कठिनाई महसूस कर रहे हों उन्हें इसका लाभ मिल सके और बेवजह प्राइवेट ट्यूशन पर पैसे बर्बाद करने से बच सकें |

आप सभी को हम दोनों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाये |

संजीव भदौरिया , स्नातकोत्तर शिक्षक (संगणक विज्ञान)

केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी

नेहा त्यागी, स्नातकोत्तर शिक्षिका (संगणक विज्ञान)

केंद्रीय विद्यालय क्रं० 3 जयपुर

आओ पाइथन सीखें/Let us learn python

नमश्कार दोस्तों !

आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में बहुत बहुत स्वागत है | इस ब्लॉग में आपको कक्षा 11 एवं 12 के दोनों विषय कंप्यूटर साइंस और इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसेज से सम्बंधित विभिन्न सामग्री उपलब्ध है | आप इसके माध्यम से पाठ्य  सामग्री जैसे प्रेजेंटेशन इत्यादि हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों भाषाओँ में प्राप्त कर सकते हैं |

इसके आलावा विषय-वार वीडियो कक्षाएं भी उपलब्ध है जिन्हें आप एक क्लिक करके खोल सकते हैं और अध्ययन कर सकते हैं | इसका सबसे बड़ा फायदा उन विद्यार्थियों  को मिल रहा है जिनकी कक्षा किसी कारणवश छूट जाती है | घर पर वे अपने उस अध्याय का अवलोकन कर सकते हैं एवं पीछे होने से बाख सकते हैं | साथ ही साथ उन क्षेत्रों में जहाँ शिक्षक का आभाव है वहां भी इसके द्वारा पूर्ण पाठ्यक्रम को सीख सकते हैं |

अभी तक इस ब्लॉग को ३० के ऊपर देशों में अनुसरित किया गया है और यह क्रम लगातार जारी है | आप इस ब्लॉग के  स्टेट्स बगल वाले खाने में देख सकते हैं |

आप सभी से अनुरोध है की इसको जितना संभव हो लोगों तक पहुचाने का कष्ट करें | क्योंकि यह शिक्षण कार्य से अधिक समाज सेवा है | लोग जितने कंप्यूटर के बारे में शिक्षित होंगे देश उतना ही आगे बढेगा |

धन्यवाद
संजीव भदौरिया , पीजीटी कंप्यूटर साइंस के० वि० बाराबंकी

नेहा त्यागी,  पीजीटी कंप्यूटर साइंस के० वि० क्र० 3, जयपुर

आई० पी० कक्षा 12 के लिए अध्याय-2 पूरा/Chapter-2 completed for IP class 12

बहुत हर्ष के साथ ये लिख रहा हूँ कि कक्षा 12 के आई०पी० विषय के लिए अध्याय 2 पूरा करके अपलोड कर दिया गया है | कृपया इसका लाभ आवश्य उठायें और हमारे youtube channel को और ब्लॉग को subscribe, like और फॉलो ज़रूर करें |

इस ब्लॉग की समस्त सामग्री का सर्वाधिकार pythontrends के पास सुरक्षित है |

संजीव भदौरिया, पी० जी० टी0 कंप्यूटर साइंस, के० वि० बाराबंकी

नेहा त्यागी, पी० जी० टी0 कंप्यूटर साइंस, के० वि० क्र० – 3, जयपुर

we are very happy to share that 2nd chapter of IP Class XII have been completed and uploaded on blog. Please visit. And also there is a request to follow, subscribe and like our youtube channel “Python Trends” as well as this blog.

Thank you.

All the copyrights are reserved with “pythontrends”.

Sanjeev Bhadauria, PGT CS, KV Barabanki

Neha Tyagi, PGT CS, Kv no-3 Jaipur

कक्षा 12 आई०पी० का पहला अध्याय पूरा/1st Chapter of IP class 12 completed.

नमश्कार दोस्तों!

हम कक्षा -12 का आई० पी० का पहला अध्याय अपलोड करके बहुत खुश हैं | शीघ्र ही आपको अन्य अध्याय भी मिल जायेंगे | कंप्यूटर साइंस के 4 अध्याय पूर्ण हो चुके हैं | अब वीडियो भी शीघ्र आपको मिल जायेंगे | कंप्यूटर साइंस में ग्रीष्म अवकाश तक के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है और आई०पी० का भी जल्दी ही आपको तब तक के लिए सामग्री उपलब्ध हो जायेगी |

संजीव भदौरिया, पी० जी० टी0 कंप्यूटर साइंस, के० वि० बाराबंकी

नेहा त्यागी, पी० जी० टी0 कंप्यूटर साइंस, के० वि० क्र० – 3, जयपुर

Hello friends!

We are very happy to upload the first chapter of IP. You will get rest of the chapters very soon. In CS there are 4 chapters are available. and very soon you will get the videos also. Sufficient material for CS upto summer vacation is available and very soon IP also will be completed upto summer vacation.

Sanjeev Bhadauria, PGT CS, KV Barabanki

Neha Tyagi, PGT CS, Kv No-3 Jaipur

कक्षा 12 सी एस के लिए अध्याय 3 पूरा / chapter 3 completed for Class XII CS

दोस्तों !

आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन !

कक्षा 12 के लिए कंप्यूटर साइंस के तीसरे अध्याय का प्रेजेंटेशन पूरा करके अपलोड हो गया है | आशा है आप इसका लाभ उठाएंगे |

धन्यवाद!

संजीव भदौरिया (पीजीटी सी एस) के० वि० बाराबंकी

नेहा त्यागी (पीजीटी सी एस) के० वि० क्र० – 3 जयपुर

Greetings Friends!

Chapter 3 for class XII CS has been completed in hindi and presentation has been uploaded on blog. Hope you all will enjoy learning.

Thank you

Sanjeev Bhadauria (PGT CS) KV Barabanki

Neha Tyagi (PGT CS) KV No-3, Jaipur

कक्षा 12 शुरू/Class 12 Started

नमस्ते दोस्तों !

कक्षा 12 का पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है | आशा है आप सभी लोगो ने कक्षा 11 के पाठ्यक्रम का लाभ उठाया होगा | अगर आपके यह ब्लॉग थोडा भी काम आया तो इसका मतलब यह है कि हमारी मेहनत सफल हो रही है |बस आपके प्यार और आशीर्वाद की ज़रुरत है | हमने इस पूरे साल दिन रात मेहनत  करके यह मटेरियल तैयार किया है | कक्षा 12 के विडियो भी शीघ्र बनना शुरू हो जायेंगे | अगर ऐसे ही क्रम चलता रहा तो कक्षा 12 का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम मई 2019 के अंत तक पूर्ण हो जायेगा |

संजीव भदौरिया पीजीटी कंप्यूटर साइंस, केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी
नेहा त्यागी पीजीटी कंप्यूटर साइंस, केंद्रीय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय क्र० 3  जयपुर

Hello Fiends!

Syllabus of class 12 has been started. Hope you all enjoyed the syllabus of class 11. If this blog helped you people a little then the purpose of this blog is accomplished. We need your blessings and love. We made a lot of efforts to create this material. Very soon the videos of class 12 will be made. If everything goes like this then the complete material will be ready by May 2019.

Sanjeev Bhadauria PGT CS, KV Barabanki
Neha Tyagi PGT CS, KV no-3 Jaipur.

नमस्ते दोस्तों ! /Hello Friends!

Basic RGB

यह ब्लॉग उन बच्चों की मदद के लिए बनाया गया है जो python में प्रोग्रामिंग सीख  रहे हैं | यह ब्लॉग द्विभाषीय होगा जिससे सीबीएसई बोर्ड के वे बच्चे जिन्हें अंग्रजी भाषा में समस्या होती है उन्हें सही मार्गदर्शन करेगा  तथा प्रोग्रामिंग में उनकी सहायता करेगा  | जैसा की हम जानते हैं की हमारे देश में कई क्षेत्र और कई लोग ऐसे हैं जिनकी अंग्रेज़ी उतनी मज़बूत नहीं है क्यों कि ये हमारी मातृभाषा नहीं है | तो हमें कभी कभी अंग्रेज़ी के कठिन शब्दों को समझने में समय लगता है और ये समय अगर लॉजिकल विचारों में लगे तो छात्रों का अधिक भला हो सकता है | इस ब्लॉग पर हम कोशिश करेंगे की पाइथन से सम्बंधित सभी तथ्य तथा सामग्री इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराएं | यह ब्लॉग संजीव भदौरिया (पी जी टी कंप्यूटर साइंस) के० वि० बाराबंकी लखनऊ संभाग एवं नेहा त्यागी (पी जी टी कंप्यूटर साइंस) के० वि० क्रं -3 जयपुर, जयपुर संभाग के द्वारा विकसित किया गया है | धीरे धीरे इसकी संरचना एवं विषय वस्तु परिवर्तित एवं विकसित होंगे |  जैसे जैसे समय आगे बढेगा ये ब्लॉग और ज्यादा सुविधाजनक होता जायेगा  बस आप सबके समर्थन और शुभकामनाओं की अत्यंत आवश्यकता है |

संजीव भदौरिया (पी जी टी कंप्यूटर साइंस) के० वि० बाराबंकी

नेहा त्यागी (पी जी टी कंप्यूटर साइंस) के० वि० क्रं -3 जयपुर

cropped-icon-copy.jpg

This blog is developed to help the people who are learning programming in python. This blog is bilingual and will help and motivate the students of CBSE board who have problem in English, in learning efficiently.  As we know that in our country there are many places and people have weak hand in English as English is not our mother tongue. Generally we take time in understanding the terms in English, if we put this time in learning the logical aspects of programming this may be more beneficial for all of us. We will try to put each and every material related to python language. This blog has been developed by Sanjeev Bhadauria (PGT CS) KV Barabanki, Lucknow Region and Neha Tyagi (PGT CS) KV no-5 Jaipur, Jaipur Region. Slowly its structure and content will be changed and developed. According to time this blog will be richer in its facilities. We need only your well wishes  and support.

Sanjeev Bhadauria (PGT CS) KV Barabanki

Neha Tyagi (PGT CS) KV No-3 Jaipur